दहेज ना मिले पर पति ने पत्नी को उतार मौत घाट
-
By Admin
Published - 17 May 2025 50 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी के छितौनी गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय नवविवाहिता आरती पाल की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, आरती की शादी मात्र सात दिन पूर्व, 9 मई को मंदिर में राजू पाल से हुई थी। वह रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) की रहने वाली थी घटना रात लगभग 1 बजे की है,जब आरती मड़ई में सो रही थी। उसी दौरान उसकी बेरहमी से पति राजू पाल पुत्र स्व कतवारू उम्र 33 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना सारनाथ ने पुलिस के पुछताछ में राजू पाल हत्या की बात कबूल किया धार 306/2025 85/80/(2) वीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत पुलिस ने भेजा जेल प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरती के पति राजू पाल ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने इसकी पुष्टि की है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी संध्या पाल (गाजीपुर) थी, जो मारपीट से परेशान होकर उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसके बाद उसने पुष्पा पाल (अदलहाट निवासी) से विवाह किया, लेकिन शराब और घरेलू हिंसा के कारण वह भी उसे छोड़ गई। राजू ने तीसरी शादी नीतू से की थी, जिसकी शादी के मात्र आठ दिन बाद हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि राजू अपनी बहन के प्रेमी गोलू की हत्या के मामले में सात साल जेल में भी रह चुका है और हाल ही में नवंबर माह में छूटकर आया था।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन संवाददाता रितेश कुमार चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी के छितौनी गांव म
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन सुनीता सिंह सरोवर द्वारा रचित प्रस्तुत सं
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन संवाददाता वाराणसी विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत छित्तमपु
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल जनपद गाजीपुर में अदभुत साहस,शौर्य और पराक्रम से पाक