गोरखपुर में इंदिरा बाल विहार के पास स्मार्ट पार्किंग का विकास किया जाएगा
-
By Admin
Published - 19 April 2025 21 views
*जीडीए ने मेसर्स सिंह ट्रेडर्स को जिम्मेदारी दी है। पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान और एलईडी स्क्रिन लगेगी*
*जीडीए टावर में मई से शुरू होगा स्मार्ट पार्किंग का निर्माण*
*स्वतंत्र पत्रकार विज़न*
*स्वयं शाही*
*जनपद गोरखपुर* गोलघर इंदिरा बाल विहार के पास पार्किंग का एक बड़ा विकल्प मिल जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग विकसित करेगा। चयनित फर्म मई माह से यहां निर्माण कार्य शुरू कर देगी। पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के साथ ही प्रवेश द्वार पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रिन लगीस्मार्ट पार्किंग के लिए फरवरी में ही प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि सर्वाधिक बोली लगाने वाली गोरखपुर की ही फर्म मेसर्स सिंह ट्रेडर्स जिम्मेदारी सौंपी गई है। फर्म हर माह प्राधिकरण को 1.11 लाख रुपये मासिक किराया के साथ 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करेगी। 16 अप्रैल को फर्म को पत्र जारी कर 10 दिन में अनुबंध कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। फर्म को पांच साल के लीज रेंट पर पार्किंग के संचालन का अधिकार दिया गया है। न्यूनतम बोली 70 हजार रुपये तय की गई थी।जहां पार्किंग की कितनी जगह खाली है और भरी, इसकी जानकारी भी प्रदर्शित होगी।फर्म करेगी पार्किंग स्थल का विकास, रखरखाव चयनित फर्म ही जीडीए टॉवर के पार्किंग स्थल को स्मार्ट पार्किंग के रूप में विकसित करेगी। वहां होने वाले जलभराव का समाधान करने के साथ रखरखाव भी करेगी। 946 वर्ग मीटर में पार्किंग विकसित होने से लोगों को गाड़ी पार्क करने की काफी सहूलियत मिलेगी। पार्किंग में जीडीए टॉवर के साथ इंदिरा बाल विहार पर जीडीए और नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे फूडकोर्ट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों एवं आने वाले लोगों को भी पार्किंग का विकल्प मिलेगा।
सम्बंधित खबरें
-
सर्वधर्म सद्भाव और मानवता के सेवाभावी पथिक को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वय
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल &nb
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीनई दिल्ली, शास्त्री नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर निरोजा ग्रीन इंडिया प
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। जायसवाल सववर्गीय महासभा गाजीपुर ने कश्मीर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजीपुर ने ज