नव्या इण्डिया फाउंडेशन के स्टीच फार चेन्ज प्रोग्राम से भारी संख्या मे जुड रही बनटागिया महिलायें
-
By Admin
Published - 26 April 2025 14 views
पनियरा ब्लाक के बारहवा नर्सरी मे किया गया पैड बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम
महराजगंज जनपद के बनटागिया समुदाय के महिलाओं के सम्पर्ण विकास के लिए कार्य करने वाली अग्रणी संस्थान नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के बारहवा नर्सरी के प्राथमिक विद्यायल परिसर मे बनग्राम के महिलाओं को पैड बनाने का प्रशिक्षण नव्या इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिया गया । संस्था की संस्थापक अदिति कृष्णा के विजन के अनुसार बनटागिया ग्राम के महिलाओं के जीनव स्तर सुधार और उनके रोजगार के लिए यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बनग्राम की महिलाओं और बालिकाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए संस्था के सदस्यों ने बताया कि सर्वे के दौरान यह देखा गया है कि बनग्राम की महिलाएं माहवारी के दौरान जानकारी और पैसे के अभाव में गंदे कपड़े का प्रयोग करती हैं जिससे कि विभिन्न प्रकार की बीमारियां उनको अपने चपेट में ले लेते हैं । इस प्रोग्राम के तहत न सिर्फ उन्हें सर्व सुलभ पैड इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा अपितु अधिक मात्रा में इसके निर्माण से उनको रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। संस्था चिकित्सा शिविर के माध्यम से समय समय पर इनका परिक्षण भी करवाती है । संस्था का उद्देश्य इन महिलाओं और बालिकाओं के सेहत को सही करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर को भी उपलब्ध करवाना है । आने वाले समय यह महिलाएं न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे देश के लिए सुरक्षित पैड उपलब्ध करवाएगी। आज के समय मे प्रयोग किया जाने वाले पैड को डिस्पोज् करने मे दिक्कतो का सामना करना पडता है । जो की हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे फाउंडेशन की रंजीता शर्मा रागिनी श्रीवास्तव सुशीला कनौजिया ने सभी को स्टीच फार चेन्ज प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया और केएमसी के नर्सिंग स्टाफ राकेश कुमार और राजन कुमार द्वारा सभी का चिकित्सीय परिक्षण किया गया । इस कार्यक्रम मे बनग्राम बारहवा नर्सरी की संजना,साधना,नेहा,चंदा, लक्ष्ममीना खुशबू ममता पूजा शकुंतला प्रमिला, सविता, मैंना देवी, सुनीता, गरिमा, बरसाती, सरिता, सुमन, किस्मवती, बेलसी, रोशनी, जानकी, गायत्री, आराधना, कल्याणी, निशा, गुड़िया, पूनम, इंद्रावती, मनीषा, संतोला, ननकी,संगीता, भारती, निशिबून, जीरा देवी, कांति, मेवाती, सोमारी, बिंदी देवी, गीता देवी, मालती, मीणा, जानकी, जोनहिया,, पूजा, अंकिता, संगीता, रिंजू, मनीता, सीमा, रीता, रवीना, करिश्मा, मोहिनी, माधुरी, सितारा, अलीशा, अमीना, रीमा आदि ने प्रतिभाग किया ।
सम्बंधित खबरें
-
सर्वधर्म सद्भाव और मानवता के सेवाभावी पथिक को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वय
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल &nb
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीनई दिल्ली, शास्त्री नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर निरोजा ग्रीन इंडिया प
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। जायसवाल सववर्गीय महासभा गाजीपुर ने कश्मीर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजीपुर ने ज